GNM Nursing Course Details In Hindi -कैसे करें?

GNM Nursing Course Details In Hindi

हेलो दोस्तों, आप सभी का हमारे GNM Nursing Course Details In Hindi आर्टिकल पर स्वागत हैं आज के समय में हमारे देश में बहुत से ऐसे छात्र हैं जो मेडिकल क्षेत्र में अपना कैरियर बनाना चाहते हैं यदि आप भी मेडिकल क्षेत्र में Interested हैं तो आपके लिए GNM Course बेस्ट हो सकता हैं तो दोस्तों इस आर्टिकल में हम GNM Nursing Course के बारे में पूरी जानकारी देंगे।

यह कोर्स उन लोगो के लिए करियर के तमाम अवसरो की श्रेणी से भरा हुआ हैं जो हेल्थकेयर इण्डस्ट्री में समाज के स्वास्थ्य और लोक कल्याण को सुनिश्चित करने की दिशा में कार्य करने को अग्रसर है वैसे तो Medical Science में बहुत से डिप्लोमा और डिग्री कोर्सों की उपलब्धता हैं जिनमे से आप एक ऐसा डिप्लोमा कोर्स GNM (General Nursing and Midwifery) चुन सकते है।

GNM Course in Hindi जनरल नर्सिंग एंड मिडवाइफरी (GNM) कोर्स एक नौकरी-उन्मुख डिप्लोमा कार्यक्रम है जिसका उद्देश्य छात्रों को Nursing का काम और सेवाओं पर ध्यान देने के साथ-साथ नर्सिंग क्षेत्र में उन्नत कौशल में प्रशिक्षित करना है। यह छात्रों को मातृत्व देखभाल के ज्ञान के साथ सक्षम बनाता है। तो आइए  GNM Course Details in Hindi, GNM नर्सिंग कोर्स के बारे में विस्तार से जानते हैं। 

प्रोग्राम के प्रकारडिप्लोमा
GNM Full FormGeneral Nursing and Midwifery (जनरल नर्सिंग एंड मिडवाइफरी)
शॉर्ट फॉर्मGNM
अवधि (Duration)3.5 साल
योग्यता (Eligibility)10+2 (साइंस स्ट्रीम) कम से कम 50% अंकों के साथ
एडमिशन प्रक्रियामेरिट या प्रवेश परीक्षा द्वारा आधारित
कोर्स फीस2-3 लाख तक
लोकप्रिय रोज़गार क्षेत्र
अस्पताल
नर्सिंग होम
यूनिवर्सिटीज
Govt Hospitals
प्राइवेट क्लिनिक्स
जॉब प्रोफाइल्सक्लीनिकल नर्स स्पेशलिस्ट, लीगल नर्स कंसलटेंट
फॉरेंसिक नर्सिंग, नर्सिंग ट्यूटर/प्रशिक्षक
Community Health Officer
Staff Nurse and Midwifery

Full Form of GNM in Hindi

GNM का फुल फार्म General Nursing and Midwifery होता हैं GNM को सामान्य पोषण, दाई या नर्स के नाम से भी जाना जाता है।

दोस्तों हम कभी न कभी किसी अस्पताल में जरुर गये होंगे और हमने वहां पर किसी न किसी को देखा होगा जो किसी विशेष वर्दी में रहते है और उनका बेसिक काम होता है जैसे की रोगी की देखभाल करना, समय पर दवा देना और इंजेक्शन इत्यादी कई काम होते है उन्ही को हिन्दी में दाई या नर्स कहते हैं।

GNM क्या हैं GNM kya hota hai

GNM का full form General Nursing and Midwifery होता है। जो उम्मीदवार क्लीनिकल नर्सिंग के क्षेत्र में काम करना चाहते हैं, उनके लिए GNM सबसे पसंदीदा कोर्स विकल्प है। GNM कोर्स यानी General Nursing and Midwifery गर्भवती महिलाओं और मरीजों की देखभाल करना सीखना तथा नर्सिंग में विशेषज्ञता हासिल करने में मदद करता है।

GNM (General Nursing and Midwifery) कोर्स एक नर्सिंग कोर्स का एक प्रकार है और नर्सिंग, मातृत्व देखभाल, पोस्ट-ट्रॉमा देखभाल, पुनर्वास देखभाल, मानसिक देखभाल के सभी पहलुओं को अच्छी तरह से सीखाने योग्य नर्सिंग पेशेवरों को संबोधित करने के लिए तैयार करता है। यह कोर्स छात्रों को स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र में प्रवेश करने में मदद करने के लिए जरूरी तकनीकी जानकारी और व्यावहारिक प्रशिक्षण के साथ तैयार करता है। यह छात्रों को आवश्यक कम्युनिकेशन, प्रशासनिक और लीडरशिप कौशल भी प्रदान करता है जो सामान्य नर्सिंग और मिडवाइफरी में करियर बनाने के लिए महत्वपूर्ण हैं।

जीएनएम कोर्स के फैक्टर्स को विशेष रूप से छात्रों को पूरी तरह से नर्सिंग पेशेवर बनने के लिए प्रशिक्षित करने के लिए तैयार किया गया है यह पाठ्यक्रम आम तौर पर 3 साल तक चलता है जिसमें छह महीने का व्यावहारिक अनुभव शामिल होता है जिससे कि GNM Course 3.5 साल या इसके अतिरिक्त समय में पूरा हो जाता हैं। यह सिद्धांत और जमीनी प्रशिक्षण का एक आवश्यक मिश्रण सुनिश्चित करता है।

GNM (General Nursing and Midwifery) कोर्स क्यों करना चाहिए

जीएनएम एक जनरल नर्सिंग एंड मिडवाइफरी कोर्स है जो 3 वर्ष की अवधि का होता है और 3 वर्ष की अवधि के भीतर यह आपको नर्सिंग की फिल्ड में बेहतर ज्ञान देता है। तीन वर्ष का जीएनएम कोर्स पूरा होने के बाद आपको 6 महीने के लिए इंटर्नशिप भी करनी होती है। इसमें आपको किसी हॉस्पिटल में जाकर 6 महीने अपने काम की प्रैक्टिस करनी होती है-

  • जीएनएम नर्सिंग कोर्स विशेष रूप से अब के समय में स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। व्यावसायिक प्रशिक्षण छात्रों को नैदानिक ​​पद्धतियों की सहायता से रोगियों की आवश्यकताओं की सहायता करने में सक्षम बनाता है।
  • काम के लिए रोगियों को असिस्ट करने और समाज की देखभाल करने के लिए डॉक्टरों की सहायता करने का काम होता है।
  • GNM नर्सिंग पाठ्यक्रम का करिकुलम विशेष रूप से छात्रों को पूरी तरह से नर्सिंग पेशेवर बनने के लिए प्रशिक्षित करने के लिए डिज़ाइन किया गया है। इसमें उम्मीदवारों के लिए सैद्धांतिक और जमीनी प्रशिक्षण दोनों का मिश्रण है जो उन्हें बुनियादी कौशल हासिल करने में मदद करता है।

GNM Course Fee Structure

जीएनएम कोर्स की फीस अलग अलग कॉलेजो के अनुसार अलग- अलग होती है। क्योंकि इसमें यूनिवर्सिटी और कॉलेज अपनी अपनी सुविधाओं के हिसाब से फीस जोड़ते है।

एक सामान्य तौर पर जीएनएम कोर्स की फीस की बात करे तो 30 हजार रुपये से लेकर INR 1.50 लाख तक सालाना फीस हो सकती है और पूरे कोर्स की फीस लगभग 2 – 3 लाख तक हो सकती हैं फिर भी यदि जिस भी काॅलेज में एडमिशन लेना चाहते हैं आप उस कॅालेज की Official Website से चेक कर सकते हैं।

जीएनएम कोर्स के लिए योग्यता

भारत में किसी भी संस्थान में जीएनएम पाठ्यक्रम में दाखिला लेने के लिए, भावी छात्रों को आईएनसी द्वारा निर्धारित न्यूनतम पात्रता मानदंडों को पूरा करना होगा। ये आवश्यक आवश्यकताएं नर्सों के लिए आवश्यक मानकों की गुणवत्ता बनाए रखने में मदद करती हैं। कंप्यूटर से परिचित होना भी वांछनीय है। जीएनएम कोर्स के लिए निर्धारित पात्रता मानदंड हैं

  • आयु सीमा: 17-35 वर्ष
  • उम्मीदवारों को किसी भी स्ट्रीम से अपनी 10 + 2 परीक्षा में कम से कम 40% होना चाहिए, हालांकि विज्ञान के छात्रों को प्राथमिकता दी जाती है।
  • छात्रों का अंग्रेजी विषय में उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। ओपन स्कूल के उम्मीदवार भी पात्र हैं बशर्ते वे अन्य आवश्यकताओं को पूरा करते हों।
  • आईएनसी या व्यावसायिक स्ट्रीम और सीबीएसई बोर्ड से स्वास्थ्य विज्ञान द्वारा मान्यता प्राप्त व्यावसायिक सहायक नर्स मिडवाइफ (एएनएम) कार्यक्रम में अंग्रेजी के साथ 10 + 2 में 40% अंक वाले पात्र हैं।
  • उत्तीर्ण अंकों के साथ पंजीकृत एएनएम भी पात्र हैं।

जीएनएम कोर्स प्रवेश परीक्षा

कॉलेज 12वीं परीक्षा में प्रतियोगियों के प्रदर्शन के आधार पर क्रेडिट सूची प्रकाशित करते हैं। कुछ संस्थान इन कार्यक्रमों के लिए अपनी प्रवेश परीक्षा भी आयोजित करते हैं या राज्य स्तरीय डिप्लोमा प्रवेश परीक्षाओं के आधार पर छात्रों का चयन करते हैं। प्रवेश परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले आवेदकों को जीएनएम पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए स्वीकार किया जाएगा। GNM प्रोग्राम के लिए कुछ प्रसिद्ध प्रवेश परीक्षाएँ हैं:

  • AIIMS Nursing Entrance Exam
  • BHU Nursing Entrance Exam
  • JIPMER Nursing Entrance Exam
  • PGIMER Nursing
  • MGM CET Nursing
  • IGNOU OpenNet
  • RUHS Nursing Entrance Exam

जीएनएम कोर्स के बाद करियर

जनरल नर्सिंग एंड मिडवाइफरी कोर्स पूरा करने के बाद, नर्सिंग में करियर बनाने के लिए ग्रेजुएट्स कई तरह के रास्ते अपना सकता है। भर्ती करने वाले संगठनों में अस्पताल, नर्सिंग होम, गैर सरकारी संगठन, औषधालय, प्राथमिक चिकित्सा क्लीनिक, नर्स शिक्षण कंपनियां आदि शामिल हैं। नर्सिंग में कुछ प्रमुख करियर संभावनाओं का उल्लेख नीचे किया गया है-

  • मिडवाइफ नर्स
  • क्लिनिकल नर्स
  • इमरजेंसी केयर नर्स
  • लीगल नर्सिंग कंसल्टेंट
  • मेंटल हैल्थ केयर गिवर
  • नर्सिंग टीचर
  • चाइल्ड नर्स
  • सोशल वर्कर
  • कम्युनिटी स्टाफ नर्स
  • फोरेंसिक नर्स
  • हैल्थ प्रमोशन ऑफिसर
  • एम्प्लॉयमेंट एरियाज फॉर जनरल नर्सिंग एंड मिडवाइफरी

GNM कोर्स के बाद क्या करें?

जीएनएम नर्सिंग के बाद क्या करें इसकी जानकारी नीचे दी गई है-

  • GNM कोर्स करने के बाद आप मास्टर्स डिग्री के लिए भी अप्लाई कर सकते हैं।
  • GNM कोर्स करने के बाद आप प्राइवेट हॉस्पिटल में जॉब करने के लिए सक्षम हो जाते हैं।
  • GNM कोर्स करने के बाद आप गवर्मेंट जॉब्स के लिए भी  आवेदन कर सकते हैं।

GNM कोर्स करने फायदे ।

GNM course ke fayde: जीएनएम कोर्स करने का सबसे बड़ा फायदा यह है कि इस फील्ड में करियर स्कोप काफी है, इस कोर्स को करने के बाद होने वाले मुख्य फायदो के बारे में हम आपसे शेयर करने जा रहे है।

  • हमारे देश में नर्स की डिमांड बहुत ज्यादा हैं इसलिए यदि हम डिन् कोर्स कर लेते हैं तो हमारे पास कैरियर बनाने के बहुत से विकल्प होते है हम किसी अस्पतालों में भी काम कर सकते हैं और नर्सिंग में सैलरी भी अच्छी खासी मिलती है जिससे हमे वित्तीय स्थिरता मिलती है।
  • GNM को एक अत्यधिक सम्मानित पेशा माना जाता है निस्वार्थ सेवा एवं समर्पण के साथ समाज की सेवा करना इसका प्रमुख कारण हैं।
  • GNM करने के बाद हमारे पास बहुत से सरकारी जॅाब के विकल्प होते है जैसे की CHO (Community Health Officer), Staff Nurse, MNS (Military Nursing Services) और भी बहुत से सरकारी अस्पतालों में समय समय पर भर्ती होती रहती हैं।

ये हैं प्रमुख GNM karne ke fayde. जैसा उपर की बातो से हम कह सकते हैं कि GNM करने के बहुत से फायदे हैं ये कोर्स हमे कैरियर में अपार संभावनाओं के साथ, वित्तीय स्थिरता और व्यक्तिगत विकास जैसी बहुत से फायदे देता है।

FAQ

gnm ki salary kitni hai 2023-24

GNM course पूरा होने के बाद आमतौर पर आपको शुरुवाती सैलरी 18,000 से लेकर 31,000 हजार रुपए महीना दिए जाते है जबकि आप किसी प्राइवेट अस्पताल या किसी स्वास्थ्य सेवा संस्थान मे काम करते है तो 12,000 से 20,000 हजार रुपए मिलते है

GNM कोर्स कितने साल का है

GNM कोर्स 3 साल 6 महीने का होता है जिसमे 3 साल theory के बारे मे और 6 महीने की इंटर्नशिप होती है।

GNM कोर्स हिंदी माध्यम होता है या नही

हाँ, जीएनएम कोर्स हिंदी और अंग्रेजी दोनो माध्यम मे होता है।

तो दोस्तों आशा करते हैं कि आपको GNM Course Details in Hindi का ब्लॉग अच्छा लगा होगा और यदि आपको जानकारी अच्छी लगी तो अपने दोस्तों और अपने social media पर जरुर share करें, धन्यवाद।

Leave a Comment