ANM Course Details In Hindi 2024 – पूरी जानकारी

ANM Course Details In Hindi: हैलो दोस्तों यदि आप एक विद्यार्थी है और आप भी मेडिकल या स्वास्थ्य के क्षेत्र में रुचि रखते है और मेडिकल क्षेत्र में अपना केरियर बनाना चाहते है तो आप के लिए हमारे इस ANM Course Details In Hindi आर्टिकल में ANM कोर्स से जुडी सारी जानकारी जैसे ANM course क्या है , (what is anm nursing course in hindi), ANM course कैसे कर सकते हैं, ANM course fees, ANM course syllabus, ANM करने के फायदे, anm course के बाद केरियर आदि सभी जानकारी दी जा रही हैं तो चलिए शुरु करते हैं।

ANM Course एक 2 वर्षीय डिप्लोमा कोर्स है जिसको करने से आप स्वास्थ्य सेवाओं मे एक बेहतरीन केरियर बना सकते है और ANM कोर्स में विद्यार्थीओं को स्वास्थ्य सम्बंधी समस्याओं को समाधान करने के बारे में सिखाया जाता हैं।

ANM कोर्स क्या होता है

ANM Course का full form सहायक नर्स मिडवाइफरी (Auxiliary Nurse Midwifery) होता है जो कि एक 2 वर्षीय डिप्लोमा कोर्स होता है जिसे हिन्दी में सहायक नर्स या दाई कहा जाता है ANM कोर्स करने के बाद सहायक नर्स के पद पर नियुक्ति मिलती है।

ANM कोर्स को केवल Science या Arts stream से 12वीं पास किए गए विद्यार्थी ही कर  सकते है। इस कोर्स में विद्यार्थियों को नर्सिंग से जुड़े हुए सभी तरह के कार्यों का प्रशिक्षण दिया जाता है, जैसे कि  मरीजों की देखरेख करना, Doctors की मदद करना, आपरेशन के दौरान होने वाले सभी तरह के कार्यों को करना, टीका लगाना इत्यादि  सभी तरह के कार्य सिखाए जाते हैं वैसे तो इस कोर्स को पुरुष या महिला कोई भी कर सकता है परंतु इस कोर्स को ज्यादातर महिलाओं द्वारा ही किया जाता है।

ANM कोर्स जिसे ज्यादातर लडकियां ही करती है और यह कोर्स लडकियों के लिए बेस्ट कोर्स है  ANM कोर्स ज्यादातर Rural area में प्रचलित है और गांव कि महिला विद्यार्थीयों के लिए बेस्ट है इस कोर्स को करने बाद विद्यार्थीओं जॅाब जल्दी मिल जाती हैं।

ANM कोर्स कैसे करें? (ANM Course Details in Hindi 2023)

दोस्तों ANM Course करने के लिए पहली चीज विद्यार्थी को मेडिकल क्षेत्र मे रुची होनी चाहिए और दूसरी बात विद्यार्थी किसी भी स्ट्रीम (Science or Arts) से 12वीं में कम से कम 45% मार्क्स के साथ पास होना चाहिए। 12वीं के बाद ANM कोर्स को आसानी से किया जा सकता हैं।

ANM Course Admission प्रोसेस

ANM कोर्स करने के लिए आज के समय मे  हमारे देश में बहुत से काॅलेज या संस्थान (सरकारी काॅलेज और प्राइवेट काॅलेज) मौजूद है जिनमें एडमिशन के लिए संस्थान द्वारा आयोजित Entrance exam के द्वारा किया जाता है और किसी काॅलेज में मेरिट के द्वारा Direct admission से हो जाता हैं।

ANM कोर्स Syllabus in Hindi

जैसा कि अब आपको पता चल गया होगा कि ANM कोर्स को करने के लिए आपको 2 साल की theory और 6 महीने की इंटर्नशिप करनी होती है इस कोर्स के दौरान आपको कौन-कौन से सब्जेक्ट पढ़ने होंगे उसको जानने के लिए निम्नलिखित सूची देखें:

  1. मिडवाइफरी सिद्धांत (Midwifery Theory)
  2. मिडवाइफरी प्रैक्टिकल (Midwifery Practical)
  3. स्वास्थ सेवा प्रबंधन (Health Care Management)
  4. नियोनेटल केयर यूनिट (Neonatal Care Unit)
  5. एंटनल वार्ड (Anetnal Ward)
  6. आंतरिक / लेबर रूम (Internal/Labor Room)
  7. प्रसवोत्तर देखभाल (Postnatal Care)
  8. पर्यावरण स्वच्छता (Environmental Sanitation)
  9. सामुदायिक स्वास्थ्य और नर्सिंग (Community Health and Nursing)
  10. स्वास्थ्य केंद्रीय प्रबंधन सिद्धांत (Health Central Management Theory)
  11. स्वास्थ्य केंद्रीय प्रबंधन व्यावहारिक (Health Central Management Practical)
  12. स्वास्थ्य संवर्धन और पोषण (Health Promotion and Nutrition)
  13. बाल स्वास्थ्य और नर्सिंग 1 (Child Health and Nursing 1)
  14. बाल स्वास्थ्य और स्वास्थ्य नर्सिंग 2 (Child Health and Health Nursing 2)
  15. प्राथमिक स्वास्थ्य देखभाल नर्सिंग 1 (Primary Healthcare Nursing 1)
  16. रोगों की रोकथाम और स्वास्थ्य की बहाली (Prevention of Diseases and Restoration of Health)

ANM कोर्स फीस (ANM course fees in hindi)

ANM कोर्स कि फीस सभी काॅलेजो में अलग-अलग होती है सरकारी काॅलेज में प्राइवेट काॅलेज की अपेक्षा कम फीस होती है। सरकारी कॉलेज में एडमिशन के लिए एंट्रेंस एग्जाम देना होता हैं, जिसके अंतर्गत मेरिट लिस्ट के आधार पर सिलेक्शन किया जाता है और सरकारी काॅलेज फीस भी कम होती है सरकारी कॅालेज की फीस की बात करे तों लगभग 10 से 20 हजार सलाना तक या किसी काॅलेज में कम भी हो सकती है जबकि प्राइवेट काॅलेज की बात करे तो वहाँ फीस ज्यादा होती हैं प्राइवेट काॅलेज में 40 से 80 हजार तक फीस होती है।

यदि आपको फीस के बारे मे और भी जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो आपको जिस काॅलेज में एडमिशन लेना चाहते है वहां की अधिकारिक वेबसाइट या वहां विजिट कर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

ANM करने के बाद जाॅब और सैलरी

ANM कोर्स करने के बाद आप इन सेक्टर्स में जॉब पा सकते हैं

  • सरकारी अस्पताल
  • प्राइवेट अस्पताल
  • प्राइमरी हेल्थ केयर सेंटर
  • कम्यूनिटी हेल्थ केयर सेंटर
  • मोबाइल हेल्थ केयर यूनिट
  • एनजीओ
  • होम केयर नर्स
  • मेटरनिटी केयर सेंटर
  • नर्सिंग ट्यूटर

सैलरी

सैलरी की बात करे तो आप अगर सरकारी नौकरी में हो तो लगभग 30,000 के आसपास शुरुआत होती है। इसके साथ ही सरकारी सुविधाएं जैसे कि  पीएफ, पेड लीव, पेंशन आदि सुविधाएं भी मिलती हैं ANM करने के बाद आपको  सरकारी नौकरी ग्रामीण क्षेत्रों में मिलती है वही  प्राइवेट नौकरी में आपकी सैलरी  15 हजार के आसपास शुरु होती हैं जो कि समय के साथ और अनुभव बढ़ने के साथ-साथ सैलरी बढ़ने लगती है।

ANM Course के फायदे

जैसा कि आपने Nursing के और भी कोर्सों के बारे में सुना होगा जैसे B.Sc. Nursing और  GNM के बारे में तो ANM कोर्स की क्या जरुरत हैं।

  • जहां तक ANM course के महत्व की बात करे तो इसे मुख्य रूप से ग्रामीण इलाकों को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है शहरों में तो अच्छी स्वास्थ्य सेवाएं हैं पर भारत की ज्यादातर आबादी आज भी गांवों में ही रहती  है।
  • ANM कोर्स गांव की छात्राओं के भविष्य के लिए अच्छा विकल्प है जिससे कि सभी गांवों में स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध हो सके और छात्राओं के लिए रोजगार का अच्छा विकल्प मिल सके।
  • ANM कोर्स की मुख्य फायदा यह हैे कि यह कोर्स आसानी से सभी के विद्यार्थीयों द्वारा किया जा सकता है औऱ यह कोर्स मे फीस कम होने के साथ-साथ कम समय मे आसानी से किया जा सकता हैं।
  • ANM कोर्स करने के बाद सरकारी नौकरी की राह भी आसान हो जाती है।

तो दोस्तों  इस  ANM Nursing course details in Hindi आर्टिकल में हमने ANM Course के बारे में लगभग सारी जानकारी देने की कोशिश की हैं फिर अगर आपके मन में कोई सवाल है तो आप कमेंट मे पूछ सकते है हम आपके सारे सवाल का जल्द से जल्द देने की कोशिश करेंगे औऱ अगर आपको ANM Course in Hindi की जानकारी अच्छी लगी तो अपने सभी Social media पर जरुर शेयर करे, धन्यवाद

Leave a Comment