BBA Course details in Hindi 2024- बीबीए कोर्स क्या हैं? पूरी जानकारी

हैलों स्टुडेन्ट्स, आज हम BBA Course details in Hindi के इस पोस्ट के माध्यम से BBA Course के बारे में पूरी जानकारी दी गई है जैसे कि BBA course kya hai, BBA full Form, BBA Syllabus etc. और सभी जानकारी देने की कोशिश की हैं।

बीबीए का फुल फार्म बैचलर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (Bachelor of Business Administration) होता है जैसा कि नाम से ही पता चलता है कि यह कोर्स बिजनेस प्रबंधन से संबंधित है और यह कोर्स करने के बाद एक छात्र बिजनेस करने और बिजनेस प्रबंधन के सभी जरुरी स्किल्स सीख जाता है जिससे कि बहुत अच्छे से चल सके, इसलिए यदि आप भी एक छात्र है और आप भी व्यापार जगत मे रुचि रखते है तो यह कोर्स आपके सुनहरे भविष्य के लिए अच्छा साबित हो सकता है इसलिए BBA Course details in Hindi के इस लेख को ध्यानपूर्वक पूरा पढ़े।

बीबीए कोर्स after 12th उन छात्रों द्वारा बहुत ही ज्यादा पसन्द किया जाने वाला कोर्स हैं जिन्हे व्यापार जगत में अपना सुनहरा करियर बनाना चाहते है और वे बिजनेस करने में रुचि रखते है, बीबीए कोर्स व्यापार के सभी बेसिक और जरुरी पहलुओं की जानकारी के साथ-साथ उन सभी जरुरी स्किल्स के बारे में सिखाता है जिनका इस्तेमाल व्यापार में बहुत जरूरी होता हैं।

BBA Course details in Hindi

BBA full formBachelor of Business Administration
कोर्सबीबीए फाइनेंस, बीबीए एविएशन, बीबीए एचआर, बीबीए बैंकिंग, बीबीए टूरिज्म
अवधि (Duration)3 वर्ष
विषय (BBA Subject)फाइनेंस, एकाउंटिंग, ऑर्गनाइजेशनल बिहेवियर, जनरल मैनेजमेंट, ग्लोबल मार्किट
एडमिशन प्रक्रिया-Merit Based
-Entrance Exam based
करियर Field-मार्केटिंग इंडस्ट्री
–बैंकिंग
-बिक्री क्षेत्र
-कंसल्टेंसी
-मीडिया
औसत वेतनINR 2 – 7 लाख (सालाना)

बीबीए क्या है? (What is BBA in Hindi)

बीबीए कोर्स बिजनेस मैनेजमेंट मे एक 3 वर्षीय पेशवर स्नातक कोर्स है जिसका फुल फार्म बैचलर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (Bachelor of Business Administration) होता है बीबीए after 12th छात्रों द्वारा किये जाने वाले सबसे अधिक स्नातक कोर्सों मे से एक है।

BBA Course एक उच्च स्तर(High level) का बिज़नेस सम्बंधित कोर्स है। इस कोर्स का मुख्य उद्देश्य व्यापार जगत(Business Field) से संबंधित सभी Terms जैसे कि अर्थशास्त्र(Economics), फाइनेंस(Finance), संचालन, अकाउंट(Accountancy) आदि के बारे में छात्रों को ज्ञान प्रदान करना है। इस कोर्स में छात्रों को बिजनेस इकोनॉमिक्स, मार्केटिंग स्ट्रेटेजीज, बिजनेस एथिक्स आदि जैसे विषयों का अध्ययन कराया जाता है।

बीबीए कोर्स 12वीं कक्षा में किसी भी स्ट्रीम से पास विद्यार्थी यह कोर्स कर सकते है यह कोर्स 3 साल का होता है और 6 सेमेस्टर मे विभाजित होता हैं बीबीए कोर्स (BBA course details in hindi) छात्रों को बिजनेस प्रशासन (Business Administration), वित्त (Finance) और विपणन (Marketing) आदि से सम्बन्धित विषयों के बारे मे अध्ययन करना होता है जो कि किसी भी व्यवसाय को चलाने के लिए बहुत ही जरुरी होता है।

बीबीए के लिए योग्यता (BBA Course Eligibility in Hindi)

बीबीए कोर्स करने के लिए उम्मीदवार के पास कुछ जरुरी पात्रता मापदंड पूरे होने चाहिए जो कि हर कालेजों मे अलग-अलग हो सकती है और छात्रों को सभी जरुरी मापदंड पता होना चाहिए। जिन छात्रो द्वारा किसी भी स्ट्रीम से 12वीं में कम से कम 50% अंक से पास होना चाहिए और आयु कम से कम 17 साल होनी चाहिए। यदि कोई उम्मीदवार 12वीं की परीक्षा दे चुका है और रिजल्ट का इन्तजार कर रहे है वह भी बीबीए कोर्स के लिए आवेदन कर सकता है।

बीबीए प्रवेश प्रक्रिया (BBA Admission Process)

बीबीए कोर्स में प्रवेश दो प्रकार से होता है-

1. प्रवेश परीक्षा द्वारा

2. मेरिट के आधार पर

बीबीए का सिलेबस | BBA Syllabus in Hindi

अब हम जानेगें बीबीए कोर्स के विषयों के बारे में, यदि आप करने की सोच रहे हैं तो आपको बीबीए कोर्स के विषयों के बारे में पहले से जानकारी होनी चाहिए लेकिन कोर्स के विषय कुछ विश्वविद्यालयों मे कुछ भिन्नता पायी जाती है लेकिन मुख्यतः विषय जो नीचे दी गई है वही विषय होते है-

जैसा कि हम जान गये है बीबीए कोर्स मे 6 सेमेस्टर होते है और प्रत्येक सेमेस्टर 6 महीने का होता है।

Semester I -Subject
  • Financial Accounting
  • Information Technology Management
  • Quantitative Methods.
  • Micro economics
  • Marketing Management
  • Human Resource Management
  • Business Communication
Semester II – Subject
  • Principles of Marketing
  • Environmental Management
  • Cost Accounting
  • Effective Communications
  • Quantitative Techniques – II
  • Macroeconomics
Semester III – subject
  • Banking & Insurance
  • Direct Tax & Indirect Tax
  • Indian Economics in Global Scenario
  • Operations Research
  • Human Resource Management
  • Consumer Behavior & Services Marketing
Semester IV – subject
  • Management Accounting
  • Customer Relationship Management
  • Financial Management
  • Business Law
  • Business Analytics
  • Human Behavior & Ethics at Workplace
Semester V – subject
  • Finance Electives
  • Financial Statement Analysis
  • Advanced Financial Management
  • Strategic Management
  • Research Methodology
Semester VI -subject
  • Entrepreneurship & Business Plan
  • Finance Electives
  • Marketing Electives
  • International Business & EXIM
  • Operations & Supply Chain Management

भारत के टॉप बीबीए कॉलेज । Top 10 BBA Colleges in India

यहां रैंकिंग के हिसाब से भारत टॉप 10 काॅलेज आईआईएम, सरकारी, प्राइवेट विश्वविद्यालय नीचे प्रदर्शित की गई है-

  1. Indian Institute of Management Indore (IIM Indore)
    • Location: Indore, Madhya Pradesh
  2. Shaheed Sukhdev College of Business Studies (SSCBS)
    • Location: Delhi
  3. Narsee Monjee Institute of Management Studies (NMIMS), Mumbai
    • Location: Mumbai, Maharashtra
  4. Symbiosis Centre for Management Studies (SCMS), Pune
    • Location: Pune, Maharashtra
  5. Christ University, Bangalore
    • Location: Bangalore, Karnataka
  6. Xavier’s Institute of Management, Xavier University (XIMB)
    • Location: Bhubaneswar, Odisha
  7. Madras Christian College (MCC), Chennai
    • Location: Chennai, Tamil Nadu
  8. St. Joseph’s College of Commerce, Bangalore
    • Location: Bangalore, Karnataka
  9. Loyola College, Chennai
    • Location: Chennai, Tamil Nadu
  10. Amity University, Noida:
    • Location: Noida, Uttar Pradesh

बीबीए के बाद क्या? (What after BBA)

जब आप बीबीए कोर्स पूरा कर लेते है तो आप के लिए आगे बहुत से करियर के रास्ते खुल जाते है जैसे कि यदि आप चाहे तो बीबीए के बाद आप MBA Course कर सकते है जो कि आपके करियर के चार चांद लग जाते है और चाहे तो जॉब भी कर सकते है। आपके पास प्राइवेट और सरकारी जॉब के बहुत से विकल्प होते है।

बीबीए के बाद कैरियर के अवसर (Career Opportunities After BBA)

बीबीए के बाद आपके लिए नौकरियों का दायरा दिन पर दिन बढ़ता जा रहा है। परिणामस्वरूप, बीबीए कोर्स करने के बाद करियर के बहुत से अपार संभावनाएं हैं। बीबीए की डिग्री हासिल करने के बाद, बीबीए छात्रों के पास औद्योगिक क्षेत्र में रोजगार के व्यापक विकल्प होते हैं। छात्र प्रबंधन उद्योग में तेजी से शीर्ष पदों पर पहुंच सकते हैं। जो छात्र बीबीए कोर्स पूरा करते हैं व्यवसाय प्रशासन में विशेषज्ञ या पेशेवर लोगो की बहुत जरुरत हैं। कोई भी समर्पित छात्र प्रबंधन और प्रशासन उद्योग में आकर्षक नौकरियां खोजने के लिए नेतृत्व और नौकरी से संबंधित कौशल का उपयोग कर सकता है। सरकार और जनता सहित सभी क्षेत्रों में प्रबंधन पेशेवरों के लिए संभावित कार्य डोमेन में विभिन्न प्रकार के नीचे प्रदर्शित की जा रही है जैसे कि-

  • HR Management
  • Business Consultancies
  • Multinational Companies
  • Tourism Management
  • Supply Chain Management
  • Export Companies
  • Marketing Management
  • Marketing Organizations

बीबीए करने के बाद सैलरी । salary after doing BBA

जब आप बीबीए कोर्स पूरा करने के बाद आपको शुरुआत मे सैलरी 3 लाख तक लग सकती है कुछ सालो के अनुभव के बाद सैलरी 5 – 10 लाख (वार्षिक) हो जाती है वैसे सैलरी आपकी पोस्ट के हिसाब से अलग-अलग होती है फिर भी औसत सैलरी उपर बताए गये राशि के अनुसार उपर-नीचे हो सकती है।

निष्कर्ष

दोस्तों BBA course details in Hindi के इस पोस्ट के माध्यम से आपको बीबीए कोर्स के बारे में सभी जानकारी देने की कोशिश की है फिर आप सभी सरकारी वेबसाइट पर वीजिट करके जानकारी वेरफाइ कर सकते है यदि फिर आपको कोई जानकारी पुछनी हो तो, आप कमेंट करके जानकारी ले सकते है।

FAQ

बीबीए करने के बाद किन क्षेत्रों में जॉब मिलती है?

बीबीए करने करने के बाद आपको जॉब सरकारी और गैर-सरकारी संगठनों में मिल जाती है. ये क्षेत्र मानवसंसाधन, सेल्स आदि के हो सकते हैं।

क्या आईआईएम से भी बीबीए कर सकते हैं?

हाँ, देश के कुछ आईआईएम बीबीए का कोर्स करवाते हैं, जिनकी लिस्ट आप हमारे आर्टिकल में देख सकते हैं।

बीबीए पाठ्यक्रम में उम्मीदवारों द्वारा चुनी जाने वाली प्रमुख विशेषज्ञताएँ (BBA Specialization) क्या हैं?

छात्र आमतौर पर मार्केटिंग, आईबी, लॉजिस्टिक्स, एचआर या फाइनेंस में बीबीए की डिग्री हासिल करते हैं। हालाँकि, आजकल बड़ी संख्या में विशेषज्ञताएँ (BBA Specialization) उपलब्ध हैं।

छात्र बीबीए क्यों चुनते हैं?

बीबीए कोर्स पूरा करने के बाद आप प्राइवेट, गवर्नमेंट और कॉर्पोरेट क्षेत्र में काम कर सकते हैं। साथ ही आप खुद भी बिजनेस को सुचारू रूप से चला सकते हैं।

बीबीए मे कितने सब्जेक्ट होते है?

बीबीए कोर्स मे मुख्यता 6 सब्जेक्ट प्रत्येक सेमेस्टर मे होते है। बीबीए कोर्स के अंतिम वर्ष मे 5-5 सब्जेक्ट्स होते है और एक प्रोजेक्ट वर्क भी होते हैं।

Leave a Comment